ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर लगातार कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) द्वारा सवाल उठाने पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है। आर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता आपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ श्री राहुल गांधी की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 23, 2025
यह भी पढ़ें – Bangladesh Politics: बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट, बंधक जैसा महसूस कर रहे हैं मोहम्मद यूनुस; दे सकते हैं इस्तीफा?
‘आपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर मय सबूत के साथ प्रहार कर दिया जो अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community