मुंबईः आतंकवाद के खात्मे को लेकर यूएनएससी की बैठक, विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लताड़ा, दिए ये पांच सुझाव

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला किया गया था। एस जयशंकर ने कहा कि हम 26/11 के हमले को हम भूलेंगे नहीं।

157

मुंबई के ताज होटल में आतंकवाद को खात्मे के लिए रणनीति बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। आतंकवादी हमले झेल चुके ताज होटल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह बैठक कई अर्थों में महत्वपूर्ण है। बैठक में सबसे पहले सुरक्षा परिषद के सभी देशों के राजदूतों ने 26/ 11 में हुतात्मा हुए लोगों की स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ताज होटल में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया।

बैठक में एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस बैठक में आतंकवाद से निपटने को लेकर कई मुद्दों और सुझावों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। विदेश मंत्री ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला किया गया था। इसके लिए आतंकी पाकिस्तान से आए थे। इस हमले में सैकड़े लोगों की जानें गईं। हम उन योद्धाओं को सलाम करते हैं, जो हमले में हुतात्मा हो गए। लेकिन मुंबई पर हमले के मास्टर माइंड और प्रमुख दोषियों को सजा मिलनी अभी भी बाकी है। एस जयशंकर ने कहा कि हम 26/11 के हमले को हम भूलेंगे नहीं।

आतंकवाद के खात्मे के लिए विदेश मंत्री ने दिए पांच सुझाव
1-आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले धन को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत
2- आर्थिक सहायता करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत
3- आतंकवाद को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता
4- आतंकी नेक्सस और मादक पदार्थों के कनेक्शन को तोड़ना जरुरी
5- आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक तकनीकी और तरीकों को समझने और उन्हें रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरुरत

राजधानी में होगी अगली बैठक
अब 29 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें आतंकवाद के खात्मे को लेकर कदम उठाए जाने की जरुरतों पर चर्चा होगी। बैठक में चीन के राजनयिक भी शामिल हैं। आतंकवादी कार्यवाहियों में इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल, धन उगाही के लिए भुगतान की नई तकनीकी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानवरहित उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाने जैसे मुद्दों पर दिल्ली में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.