ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द हो गई है। वे गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होनेवाले थे। इसमें सम्मिलित होने के लिए ब्रिटेन की ओर से सहमति भी व्यक्त की गई थी।
1993 में जान मेजर के बाद 2021 में पीएम बोरिस जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे थे। लेकिन अब यह रद्द हो गई है। इस यात्रा से दोनों देशों को बहुत उम्मीदें थीं। इसमें व्यापार, निवेश बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की सहमति बनने की उम्मीद थी। इसको लेकर जॉनसन ने खुशी व्यक्त की थी।
ये भी पढ़ें – ‘नमस्ते इंडिया’ को ब्रिटेन राजी!
United Kingdom PM Boris Johnson cancels visit to India later this month: Reuters (File pic) pic.twitter.com/47tMYhq5cu
— ANI (@ANI) January 5, 2021
जानकारी के अनुसार पीएम जॉनसन ने भारतीय पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है और उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में अपने उपस्थित न हो पाने की लिए दुख व्यक्त किया है।
इस बारे में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए जानकारी दी है कि,
प्रधानमंत्री जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी भारत यात्रा पर असमर्थता व्यक्त किया है। इस बारे में उन्होंने सुबह बात की थी। बीती रात से शुरू राष्ट्रीय लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए उनका यूके में रहना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें – आ गई टीकाकरण की तारीख?
जून के पहले आ सकते हैं जॉनसन
ब्रिटेन सरकार ने आशा व्यक्त की है कि, पीएम जॉनसन 2021 की पहली छमाही में भारत यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा जी-7 की बैठक के पहले होगी जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे।
Join Our WhatsApp Community