Maharashtra Assembly Elections 2024: उद्धव ठाकरे की ‘शिवसेना उबाठा’ ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे और कहां से मिला टिकट?

शिवसेना-यूबीटी की दूसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कुल 80 सीटों पर टिकट बांटे हैं।

442

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena) ने उम्मीदवारों (Candidate) की दूसरी सूची (Second List) जारी कर दी है। दूसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में 4 बड़े नाम भी शामिल हैं। अजय चौधरी को शिवडी सीट से टिकट दिया गया है। मनोज जामसुतकर को भायखला से उम्मीदवार बनाया गया है। संदेश पारकर को कणकवली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। श्रद्धा जाधव को वडाला सीट से टिकट दिया गया है।

बता दें कि महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। इन तीनों पार्टियों के बीच 85-85-85 का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हुआ है। तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं।

विधानसभा क्षेत्र  उम्मीदवार का नाम
धुले शहर अनिल गोटे
चोपड़ा राजू तडवी
जलगांव शहर जयश्री महाजन
बुलढाणा जयश्री शेलके
दिग्रस पवन जयस्वाल
हिंगोली रूपाली पाटील
परतुर आसाराम बोराडे
देववली योगेश घोलप
कल्याण पश्चिम सचिन बासरे
कल्याण पूर्व धनंजय बोडारे
श्रीगोंदा अनुराधा नागवाड़े
शिवडी सीट अजय चौधरी
भायखला मनोज जामसुतकर
कणकवली संदेश पारकर
वडाला श्रद्धा जाधव

 

यह भी पढ़ें – Naxal: सुकमा में दम्पति समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतने लाख का यह इनामी नक्सली भी शामिल

80 सीटों पर उतरे ठाकरे के सैनिक
जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब 15 और उम्मीदवार उतारकर पार्टी ने कुल 80 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं।

20 नवंबर को चुनाव, 23 को मतगणना
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में महायुति यानी शिवसेना, भाजपा और एनसीपी अजित पवार गुट की सरकार है। पार्टी के लिए 6 प्रमुख दलों के बीच एंटी-इनकंबेंसी और वोटों के बंटवारे को संभालना बड़ी चुनौती होगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.