US Election Result 2024: अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार! चुनाव जीतने के बाद बोले- ‘मेरा सबकुछ देश के लिए समर्पित’

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने पेंसिल्वेनिया में जीत हासिल कर ली है, जिसे अमेरिकी चुनाव में सबसे बड़ा स्विंग स्टेट माना जाता है।

122

अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए मंगलवार 5 नवंबर को मतदान (Voting) हुआ। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच हुआ।

डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिला
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार)

• कमला हैरिस – 226

यह भी वीडियो – Sharda Sinha: लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, आज पटना में होगा अंतिम संस्कार

इस तरह ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिका के 131 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पराजित उम्मीदवार (2020 राष्ट्रपति चुनाव) ने जीत हासिल की है।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ मुकाबले में बहुमत हासिल कर लिया है।

छह भारतीय अमेरिकियों ने जीत दर्ज की
छह भारतीय अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के चुनाव में जीत दर्ज की है। मौजूदा कांग्रेस में उनकी संख्या पांच से बढ़ गई है। भारतीय-अमेरिकी वकील सुहास सुब्रमण्यम ने वर्जीनिया और पूरे ईस्ट कोस्ट से चुने जाने वाले समुदाय के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.