नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी ये पार्टियां, भाजपा को मिला समर्थन

संसद के नए भवन के उद्घाटन पर विवाद थम नहीं रहा है। कुल 40 पार्टियों में से कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है।

320

नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह का 19 पार्टियों ने बहिष्कार (Disfellowship) किया है। क्या आप जानते हैं उद्घाटन समारोह का समर्थन करने वाली पार्टियों (The Parties) में कौन-कौन हैं? नए संसद भवन के उद्घाटन के समर्थन में एनडीए फोल्डर (NDA Folder) के 19 दलों के अलावा अन्य दल भी इस सूची में शामिल हैं। इन दलों के 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में ये पार्टियां शामिल होंगी।

पीएम मोदी 28 मई को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Chairman Om Birla) 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। इसे रिकॉर्ड समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ बनाया गया है। संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की क्षमता है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ये दल

  1. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
  2. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
  3. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
  4. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)
  5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम)
  6. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)
  7. अपना दल (सोनीलाल)
  8. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई)
  9. तमिल मनीला कांग्रेस
  10. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके)
  11. ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू)
  12. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)
  13. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी)
  14. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)
  15. शिरोमणि अकाली दल (एसएडी)
  16. बीजू जनता दल (बीजद)

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को क्यों कहा ‘द बॉस’, विदेश मंत्री ने दिल्ली में बताई पूरी कहानी

कांग्रेस, आप, टीएमसी समेत 19 दलों ने जारी किया संयुक्त बयान
24 मई को कांग्रेस, आप और टीएमसी समेत 19 विपक्षी राजनीतिक दलों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वे उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।

ये दल नहीं होंगे शामिल

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस)
  2. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
  3. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)
  4. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)
  5. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम)
  6. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
  7. शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी)
  8. झारखंड मुक्ति मोर्चा
  9. क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी)
  10. नेशनल कांफ्रेंस
  11. भारत राष्ट्र समिति
  12. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)
  13. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
  14. मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
  15. विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
  16. केरला कांग्रेस-मणि
  17. समाजवादी पार्टी (सपा)
  18. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  19. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

देखें यह वीडियो- देश का दुर्भाग्य था कि 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने मुसलमानों को भारत में रहने दिया: गिरिराज सिंह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.