ठाणे जिला हाउसिंग फेडरेशन चुनाव, भाजपा पैनल की जीत की हैट्रिक

8 जनवरी को ठाणे जिला आवास महासंघ के पंचवर्षीय चुनाव की 21 सीटों के लिए मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए गए।

159

8 जनवरी  को हुए ठाणे जिला हाउसिंग फेडरेशन के पांच साल के चुनाव में भाजपा प्रायोजित समर्थ कोऑपरेटिव पैनल ने तीसरी वार जीत हासिल की। इस कड़े चुनाव में बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और हाउसिंग फेडरेशन के मौजूदा अध्यक्ष सीताराम राणे के नेतृत्व वाले पैनल ने हैट्रिक बनाकर नया इतिहास बनाया है। सीताराम राणे के समर्थ सहकारी पैनल ने भारी बहुमत से सभी 21 सीटों पर जीत हासिल की है ।

उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी को ठाणे जिला आवास महासंघ के पंचवर्षीय चुनाव की 21 सीटों के लिए मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए गए। इस चुनाव में बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और हाउसिंग फेडरेशन के वर्तमान अध्यक्ष सीताराम राणे के समर्थ सहयोग पैनल और महाविकास आघाड़ी प्रायोजित के सतनाम रसगोत्रा और जिला बैंक के शिवाजी शिंदे के बीच कांटे की टक्कर थी। समर्थ पैनल से 21 उम्मीदवार, परिवर्तन पैनल से 19 उम्मीदवार मैदान में थे।

8 जनवरी को हुआ मतदान
चुनाव में समर्थ पैनल का प्रतीक ‘कपबाशी’ था जबकि परिवर्तन का प्रतीक ‘ऑटोरिक्शा’ था। ठाणे विधायक संजय केलकर ने 8 जनवरी की सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभियान के दौरान, विपक्षी पैनल परिवर्तन पेनल ने एक खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, थी। इसमें सीताराम राणे के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाए थे, और हाउसिंग सोसाइटीज में कथित भ्रष्टाचार के संगीन आरोप भी लगाए थे । बताया जाता है कि एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने परिवर्तन पैनल के समर्थन में उनके प्रत्याशियों से भी मुलाकात की थी।

कुल 1260 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग
इस चुनाव में कुल 1260 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 8 जनवरी की रात हुई मतगणना में हाथ की उंगलियों पर गिने गए मतों की संख्या अमान्य हो गई। हालांकि, चुनाव निर्णय अधिकारी रामचंद्र लोखंडे ने घोषणा की कि समर्थ सहकार पैनल ने 70 प्रतिशत वोट प्राप्त करके जीत हासिल की है । भाजपा ठाणे जिलाध्यक्ष विधायक .निरंजन डावखरे, विधायक संजय केलकर ने रात में ही सीताराम राणे व सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी,इसके बाद .सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष. चंद्रशेखर बावनकुले ने भी विजयी पैनल को बधाई दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.