नेताओं के मॉर्फ वीडियो पर हंगामा, अब तक तीन गिरफ्तार

143

महाराष्ट्र के मुंबई क्षेत्र के दो नेताओं का वायरल हुआ मॉर्फ वीडियो प्रकरण गंभीर हो गया है। इन नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, विधानसभा में इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महिला विधायकों ने उठाया है।

विधानसभा में इस प्रकरण को विधायक मनीषा चौधरी, भारती लवेकर और यामिनी जाधव ने सदन के समय प्रस्तुत किया। इन विधायकों की मांग थी कि, प्रकरण की जांच एसआईटी का गठन करके कराई जाए, जिससे सच्चाई सामने आए। नेता विपक्ष अजीत पवार ने भी जांच का समर्थन किया है। इस प्रकरण के विरोध में आक्रोषित विधायकों के हो हल्ले की बीच सदन की कार्यवाही भी दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

अब तक तीन प्रकरण दर्ज
वायरल वीडियो के प्रकरण में अब तक तीन प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराए गए हैं। जिसमें पीड़ित महिला
नेता ने दहिसर पुलिस थाने में पहला प्रकरण दर्ज कराया, जबकि दूसरा प्रकरण वीडियो में दिख रहे विधायक प्रकाश सुर्वे के पुत्र राजू सुर्वे ने दर्ज कराया है और तीसरा प्रकरण समता नगर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। इस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो पश्चिमी उपनगर के हैं जबकि, एक युवक कल्याण का रहनेवाला है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.