कंगना पर सरकारी संग्राम! बोली कंगना, बिफरी सेना

153

रिपोर्ट – अशोक शुक्ला
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी जुबानी जंग पर अब सरकारी संग्राम शुरू हो गया है। कंगना के एक वीडियो संदेश को बदजुबानी करार देते हुए उनके विरुद्ध विक्रोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस बीच इस मामले की गूंज महाराष्ट्र और दिल्ली के गलियारे से होते हुए कंगना के गृह प्रदेश हिमाचल प्रदेश तक पहुंच गई है। बुधवार को कंगना के दफ्तर पर बीएमसी द्वारा तोड़क कार्रवाई किए जाने के बाद उनके समर्थन में मुंबई के साथ ही शिमला में भी लोग उतरे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना के समर्थन में उतरते हुए कहा है कि वो हिमाचल प्रदेश की बेटी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने दी चेतावनी

जयराम ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बदले की भावना से कंगना को परेशान किया जता है तो हिमाचल प्रदेश में स्थित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बंगले पर भी तोड़क कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने दावा किया है प्रियंका के बंगले में भी काफी अनधिकृत निर्माण किए गए हैं। विदित है महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना और राकांपा के साथ कांग्रेस भी शामिल है।

सीएम को ऐसी क्यों बोला? एफआईआर दर्ज

कंगना द्वारा वीडियो में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर की गई टिप्पणी के विरुद्ध विक्रोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत को अधिवक्ता नितिन माने ने दर्ज कराया है। शिकायकर्ता के अनुसार कंगना ने फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिमा को मलिन करने का प्रयत्न किया है।

शरद पवार ने कार्रवाई को बताया अनावश्यक

इसके साथ ही कंगना के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा तोड़क कार्रवाई को लेकर तीन पहिए की सरकार में भी नाराजगी दिख रही है। राकांपा चीफ शरद पवार ने इस बारे में अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर करते हुए इस कार्रवाई को गैर जरूरी बताया है। बुधवार की देर शाम शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्वव और शिवसेना के सांसद संजय राउत की वर्षा बंगले पर बैठक हुई। हालांकि शिवसेना ने इस बारे में अपना पल्ला झाड़ लिया है। उसका कहना है कि कार्रवाई बीएमसी ने की है।

राज्यपाल ने जताई नाराजगी

शिवसेना और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रहे वाकयुद्ध में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कूद पड़े हैं। राज्यपाल ने कंगना के पाली हिल स्थित कार्यालय को बीएमसी द्वारा जल्दबाजी में तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध मे राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। राज्यपाल इस संबंध में केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजेंगें।

आज मेरा ऑफिस टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा

बुधवार को मुंबई अपने घर लौटने के बाद कंगना ने फिर शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मेरा ऑफिस टूटा है ,कल तुम्हारा घमंड टूटेगा। दरअसल इस लड़ाई में कंगना बढ़त में है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद पैदा हुए इस विवाद ने अब पूरी तरह राजनैतिक रंग ले लिया है। सोशल मीडिया पर भी कंगना को बड़ी संख्या में लोग सपोर्ट करते दिख रहे हैं, तो वहीं शिवसेना, उद्धव ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ लोग जमकर आग उगल रहे हैं। कंगना को इस पूरे प्रकरण में खूब प्रसिद्धि मिल रही है, वहीं शिवसेना की हर तरफ छीछालेदर हो रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.