शिवसेना की ओर से शनिवार को पवई के वेस्ट इन होटल में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने सभी 55 विधायकों को ट्रेनिंग दी है। साथ ही इन विधायकों को चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न करने का निर्देश जारी किया गया है। इस मौके पर शिवसेना नेता तथा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे उपस्थित थे।
ताकि, खराब न हो मत
विधान परिषद की रिक्त 10 सीटों के लिए 20 जून को विधान भवन में विधायकों को मतदान करना है। हाल ही में राज्यसभा चुनाव में शिवसेना विधायक सुहास कांदे का मतदान चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था। इसी वजह से शिवसेना ने इस चुनाव के मद्देनजर अपने सभी विधायकों को पवई के वेस्ट इन होटल में ठहरने की व्यवस्था की है। इस बैठक में विधायकों को विधान परिषद चुनाव में वोट डालने का तरीका समझाया गया। बैठक में निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे।
कांदे की गलती से सीख
प्रहार संगठन के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू ने बताया कि सभी को वोट डालने के लिए बुलाया गया था। राज्यसभा चुनाव में शिवसेना विधायक सुहास कांदे का वोट रद्द कर दिया गया था। इसलिए सभी विधायकों को गलती न करने की हिदायत दी गई है। रविवार को मुख्यमंत्री सभी विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे और चुनाव की रणनीति तय करेंगे।
ये भी पढ़ें – ममता युक्ति काम न आई, राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए दूसरे नेता की ‘ना’
उन्हें फाइव स्टार होटल में कब रहने मिलेगा
ग्रामीण क्षेत्र के विधायकों को लेकर पूछे गए प्रश्न में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के विधायकों को यहां (फाइव स्टार होटल) कब रहने को मिलेगा। इसलिए विधायकों को फाइव स्टार होटल में रखा गया।