बेकुर्सी की बयानबाजी!

93

राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार 28 नवंबर को एक वर्ष पूरा करने जा रही है। सबसे ज्यादा सीटों ( 105 ) पर जीतकर भी सरकार बनाने में असफल भारतीय जनता पार्टी को आज भी तीन पहिए की सरकार के दुर्घटनाग्रस्त होने की उम्मीद है। सरकार बनाकर मात्र तीन दिन में गिर जाने को लेकर उसका दर्द भी अभी तक बरकरार है। प्रियम गांधी-मोदी की लिखी पुस्तक’ पॉवर ट्रेडिंग’ में इसका जिक्र किया गया है। शरद पवार के साथ बीजेपी को सरकार बनानी थी, लेकिन ऐन मौके पर पवार द्वारा निर्णय बदलने का जिक्र इस पुस्तक में किया गया है।

भातखलकर का हमला
इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने भी कथित रुप से पवार पर जोरदार हमला किया है। भातखलकर ने कहा कि शरद पवार भरोसेमंद नेता नहीं हैं। वे कभी भी पल्ला बदल सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस के साथ बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनाने की बात तय हो गई थी लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने धोखा दे दिया।

ये भी पढ़ेंः “कॉमन सिविल कोड के पक्षधर थे आंबेडकर”

पुस्तक में खुलासा
प्रियम गांधी ने अपनी पुस्तक और भी कई खुलासे किए हैं। उन्होंने लिखा है, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रारंभ में बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हो गई थी। इसके लिए बीजेपी के कई नेता पवार के संपर्क में थे। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शह के आवास पर शरद पवार, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की एक बैठक नवंबर 2019 में हुई थी। लेकिन बाद में शरद पवार ने अपना रुख बदल लिया और बीजेपी की सभी कोशिशों पर पानी फिर गया।’

सुप्रिया सुले को सीएम बनाना पवार का सपना
शरद पवार ने आखिर अपना रुख क्यों बदला, यह सवाल उठना स्वाभाविक है। इस बारे में प्रियम गांधी ने लिखा है कि पवार अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार अगर टिकती है तो उनका यह सपना पूर्ण हो सकता है। पवार के दिमाग में यह बात बाद में आई। इसी वजह से वे ऐन वक्त पर बीजेपी को समर्थन देने से मुकर गए।

फडणवीस की तरफदारी में लिखी गई है पुस्तक
राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि यह पुस्तक पूरी तरह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में लिखी गई है। शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने में शरद पवार की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.