Maharashtra Politics: विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को लगा सियासी झटका, सतारा में हो गया खेला

महाराष्ट्र के सतारा में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को झटका लगा है। यहां माणिकराव सोनवलकर समेत हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

106

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार (Sharad Pawar) के करीबी एनसीपी (NCP) नेता माणिकराव सोनवलकर (Manikrao Sonwalkar) भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। माणिकराव सोनवलकर ने महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा नेताओं ने सोनवलकर को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी है।

महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ताधारी पार्टी महायुति और विपक्ष महाविकास आघाड़ी दोनों ही चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों गठबंधनों में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ महायुति में सीट बंटवारे को लेकर सियासत चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास आघाड़ी में भी सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है।

यह भी पढ़ें – UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में कई IAS अफसरों के तबादले, रविंद्र कुमार प्रमुख सचिव कृषि बने

सोनवलकर सतारा के दिग्गज नेता
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “14.5 करोड़ लोग जानते हैं कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही महाविकास आघाड़ी विभिन्न समुदायों के बीच विवाद भड़काने की कोशिश कर रही है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर सतारा के दिग्गज नेता हैं और उन्होंने भाजपा का साथ देने का रास्ता चुना है। माणिकराव सोनवलकर के साथ उनके 5 हजार कार्यकर्ता भी आज भाजपा में शामिल हुए हैं।

चुनाव से पहले बयानबाजी तेज
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं, चुनाव आयोग कभी भी इसकी घोषणा कर सकता है। इसके चलते राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा जहां लगातार उद्धव और शरद पवार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है, वहीं विपक्षी दल भाजपा और शिंदे गुट पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.