धनंजय मुंडे पर लगे आरोप गंभीरः शरद पवार

शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनंजय मुंडे ने इस पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया है और इस बारे में पार्टी से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मुंडे पर लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं।

71

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे पर लगे बलात्कार के आरोप पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपनी चुप्प तोड़ी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनंजय मुंडे ने इस पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया है और इस बारे में पार्टी से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मुंडे पर लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं।

जयंत पाटील ने कहा,’ नो कमेंट’
इनसे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील ने इस बारे में कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसकी जांच निष्पक्ष रुप से की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः क्या धनंजय मुंडे को बचा लेंगे ‘दादा’?… जानिए

धनंजय मुंडे मंत्री पद से देेंगे इस्तीफा?
इस मामले में पार्टी के अंदर और बाहर दबाव झेल रहे धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावना बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि मुंडे खुद मंत्री पद छोड़ने को तैयार हैं। हालांंकि मुंडे ने स्पष्ट किया है कि उनके इस्तीफे के बारे में पार्टी निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले से मैंने पार्टी प्रमुख शरद पवार को अवगत करा दिया है।

ये भी पढ़ेंः नवाब दामाद अंदर तो बाहर छापे ही छापे….. जानें कारण

बीजेपी ने की है इस्तीफे की मांग
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मुंडे पर लगे आरोप को गंभीर मामला बताया है और उनके इस्तीफे की मांग की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और पार्टी नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में आक्रामक रुख अख्तियार किया है और मुंडे से इस्तीफे की मांग की है। इस बीच सोमैया ने पीड़ित महिला से मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि वे राज्य के महिला आयोग से भी शिकायत करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.