Nagpur: क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जाने पर भारत को हस्तक्षेप करना चाहिए? संघ प्रमुख का आया बड़ा बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने ध्वजारोहण किया।

105

Nagpur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने ध्वजारोहण किया। सुबह 8 बजे डॉ. भागवत ने नागपुर के महल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत माता का पूजन भी किया। भारत माता की प्रतिमा को तिलक और पुष्प अर्पण कर वंदन किया। इस मौके पर संघ मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

बांग्लादेश में हुई हिंसा पर चिंता
इस अवसर पर डॉ. भागवत ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को बेवजह निशाना बनाया गया। यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी तरह के अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े। बांग्लादेश में बहुत उत्पात हो रहे हैं, वहां रहने वाले हिंदू बंधुओं को बेवजह यह पीड़ा झेलनी पड़ रही है। भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा रही है। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया बल्कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, भले वे हमारे साथ कैसा व्यवहार करें। इस स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हमारा देश सुरक्षित रहे। साथ ही अन्य देशों की मदद भी करें।

Junior doctor rape and murder case: भाजपा ने की ममता के इस्तीफे की मांग, इस तरह किया विरोध का एलान

अन्याय-अत्याचार से रक्षा करना देश की जिम्मेदारी
सरसंघचालक ने कहा कि यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। बतौर भागवत लोगों को अस्थिरता और अराजकता के कारण किसी तरह की परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है। बतौर भागवत कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर देखना होता है लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है, जब समाज अपनी जिम्मेदारी को पूरा करता है और देश के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है। इस अवसर पर संघ के नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया भी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.