प्रयागराज में नन्दी हुए भाजपा से नाराज, ऐसे किया व्यक्त

स्थानीय निकाय चुनावों के बीच प्रयागराज भाजपा में अंतरविरोध बढ़ गया है। योगी सरकार में मंत्री नंदी नाराज हो गए हैं।

139

भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को सपा के रईस चंद्र शुक्ल का भाजपा में आने का कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने घोर विरोध जताया है। उन्होंने इसे विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गम्भीर प्रकरण और गहरी साजिश करार दिया है।

विश्वास में नहीं लिया
मीडिया प्रभारी बालाजी केसरवानी ने बताया कि मंत्री नन्दी ने रईस चंद्र शुक्ल की भाजपा में हुई ज्वाइनिंग पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर, बिना कोई औपचारिक सूचना दिये मेरे विरुद्ध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े रईस चंद्र शुक्ल को भाजपा में शामिल करवाना अपमानजनक ही नहीं आपत्तिजनक भी है। उन्होंने कहाकि स्थानीय विधायक की अवहेलना व उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है, जो अवैध है।

ये भी पढ़ें – राजनीतिक पारा चढ़ा, शरद पवार से की धुर विरोधी नेता ने भेंट
नीतियों के विरुद्ध
नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की रीति-नीति एवं पार्टी की लोकतान्त्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है। जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं। उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूं। यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.