जोशीमठ के विस्थापितों के लिए खुश खबरी, पुनर्वास को लेकर आया आदेश

जोशीमठ के घरों में अचानक दरार पड़नी शुरू हो गई थी। इसके बाद घरों का धंसना शुरू हो गया, जिसके कारण बस्तियों को खाली करवाया गया।

Joshimath rehabilitation

जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का कार्य तेजी से जारी है। उद्यान विभाग की भूमि पर प्री फ्रेबीकेटेड भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। ढाक में भी कुछ फ्रेबीकेटेड भवन तैयार हो गए हैं।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को उद्यान विभाग की भूमि में निर्मित प्री फ्रेबीरकेटेड भवन और ढाक में संचालित भवन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि ढाक में अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। साथ ही यहां पर जो भवन तैयार हो गए हैं, उनमें प्रभावितों को तत्काल शिफ्ट किया जाए।

पुनर्वास को लेकर आदेश
जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके भवन तैयार हो चुके हैं। ढाक में 15 फ्रेबीकेटेड भवनों में से कुछ भवन पूर्ण रूप से तैयार कर लिए गए हैं और कुछ भवनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहां पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ढाक में जो भवन तैयार हो गए है, उनमें प्रभावित को शिफ्ट करना शुरू करें।

ये भी पढ़ें – भारत रत्न लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की अनुमति किसने रद्द की? आशीष शेलार ने किया यह दावा

पुनर्वास पैकेज का भुगतान
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुनर्वास पैकेज के तहत जोशीमठ में आपदा प्रभावित दो भवन स्वामियों को 38.63 लाख धनराशि के चैक वितरण भी किया। पुनर्वास पैकेज के तहत अभी तक पांच भवन स्वामियों को एक करोड़, एक लाख, 84 हजार, 254 की धनराशि के चैक वितरित कर लिए गए है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, अधिशासी अभियंता अला दीया, तहसीलदार रवि शाह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here