वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में सियासत और गरमा गई है। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 27 नवंबर को एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी की सावरकर के बारे में बुरा बोलने की हैसियत है, जिन्हें सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी? जिन्हें अंग्रेजों द्वारा प्रताड़ित किया गया, उस स्वातंत्र्यवीर के बारे में राहुल गांधी बोलता है तो वह बिल्कुल गधा है। मनसे प्रमुख ने कहा कि जेल से बाहर आने की ‘रणनीति’ नाम की कोई चीज होती है। इसे समर्पण या माफी कैसे कहा जा सकता है?
वह उनकी रणनीति का हिस्सा था
राज ठाकरे ने कहा कि वीर सावरकर ने जो भी किया वह उन्होंने ‘रणनीति’ के तहत किया था। ‘कृष्णनीति’ भी कहती है, ‘सर सलामत तो पगड़ी पचास’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने भी अपने किले मिर्जा राजे को दे दिए थे, लेकिन वो गिफ्ट नहीं थे, वह भी रणनीति का एक हिस्सा थे। राज ठाकरे ने कहा कि इतिहास के नेताओं और दिग्गजों पर लड़ने का कोई मतलब नहीं है।