पंजाब के शिवसेना नेता की हत्या के बाद सतर्क हुई पुलिस ने 7 नवंबर को पंजाब में हिंदू नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। कई जिलों में तो पुलिस ने हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट तक अलॉट कर दी है।
हिंदू नेताओं को दी बुलेट प्रूफ जैकेट
बीते 4 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने भाजपा व हिंदू नेताओं के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी। 6 नवंबर की शाम पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने राज्य के सभी हिंदू नेताओं की सुरक्षा का रिव्यू किया। उसके बाद 7 नवंबर को पुलिस ने लुधियाना के पांच हिंदू नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट दी हैं।
इन नेताओं को दी गई बुलेट प्रूफ जैकेट
सुरक्षा रिव्यू रिपोर्ट भेजे जाने के बाद इन सभी नेताओं को लुधियाना पुलिस लाइन में बुलाया गया और उन्हें पुलिस अफसरों ने जैकेट्स प्रदान की। जिन नेताओं को बुलेट प्रूफ जैकेट दी गई है. उनमें राजीव टंडन, योगेश बख्शी, अमित अरोड़ा, नीरज भारद्वाज और हरकीरत खुराना के अलावा कांग्रेस नेता गुरसिमरन सिंह मंड भी शामिल हैं।