पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अब तक साधने में असफल कांग्रेस की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान को लेकर पंजाब ही नहीं, पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया है। चन्नी के उत्त प्रदेश-बिहार के लोगों को भइया कहे जाने पर उन पर पार्टी के बाहर ही नहीं, भीतर से भी हमला शुरू हो गया है। मतदान से ऐन पहले इस तरह का विवाद पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है।
सांसद मनीष तिवारी ने साझा किया अपना अनुभव
श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि जब मैं पहली बार लुधियाना से चुनाव लड़ने गया तो अकाली दल वाले मुझे भइया कहते थे। वे कहते थे-“भइया कित्थों आ गया यूपी दा, इनू ऐत्थों भजाओ।” इसके बाद आनंदपुर से चुनाव लड़ते समय भी अकाली दल वाले उन्हें भइया कहते थे। लेकिन ये कहने का लहजा काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात पर सफाई दे दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल केवल अरविंद केजरीवाल के लिए किया था।
किसी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिएः मनीष तिवारी
तिवारी ने कहा,” किस भी राजनीतिक पार्टी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। देश का संविधान किसी को भी कहीं भी जाकर रहने और काम करने का अधिकार देता है। मेरे पिता हिंदू थे और पंजाब के लिए उन्होंने कुर्बानी दी। मेरी माता जट्ट परिवार से है। पंजाब का दिल बहुत बड़ा है। यहां मुसीबत में लोग हर किसी को मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।”