परीक्षा पे चर्चा: प्रधानमंत्री इस बार नवोदय विद्यालय के छात्रों को देंगे तनाव मुक्ति के मंत्र

108

जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के छात्रों से बातचीत करके परीक्षा में होने वाले तनाव से मुक्ति पर अपने विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लगभग एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित
प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन, रेडियो तथा अन्य संचार माध्यमों से किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल के विद्यार्थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1 अप्रैल को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के एक हजार छात्र शामिल होंगे इसके लिए विद्यालय में व्यापक तैयारियां की जा रही है।

ये भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें? इस तिथि को सर्वोच्च न्यायालय में फैसला

विद्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
इस बारे में केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल के प्राचार्य करमजीत सिंह नैन ने बताया कि विद्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य स्टेक होल्डर्स को दिखाने के लिए दो बड़े एलईडी और तीन कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.