प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री ने एक उल्लेख किया जिसे सुनकर भीड़ के चेहरे खिल पड़े। इसके अलावा पीएम ने ममता बनर्जी के दल पर माओवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
पुरुलिया रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि, जहां दीदी कहती हैं ‘खेला होबे’ वहीं भाजपा विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात कहती है। इसलिए 2 मई को ‘दीदी जाच्चे, पोरिबोर्तन आस्चे’। उन्होंने कहा कि टीएमसी का अर्थ अब ‘ट्रांसफर माइ कमीशन’ हो गया है।
ये भी पढ़ें – …और कमल कुम्हलाया! सांगली के बाद जलगांव में ‘नव ग्रह’ की वक्रदृष्टि
भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर।
पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ट्रांसफर माय कमीशन! pic.twitter.com/yEwUfhVI8n
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2021
- दीदी बोले, खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे… दीदी बोले, खेला होबे… भाजपा बोले शिक्षा होबे, दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले शिक्षा होबे…
- मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल ममता दीदी जल्द स्वस्थ्य हो जाएं।
- दीदी ने बाटला हाऊस के हुतात्माओं का अपमान किया है। हमारे लिए दीदी भी भारत की बेटी हैं।
- टीएमसी बंगाल में लोगों के पैसे लूटने के लिए माओवादियों की नई खेप पैदा की है।
- टीएमसी ने दस वर्षों से तुष्टीकरण की राजनीति चलाई है। जबकि, जनता के विरुद्ध लाठी का उपयोग किया।
- ‘टोलाबाज’ लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
- सिंडिकेट राज विधान सभा चुनावों के बाद खत्म हो जाएगा।
- कट मनी संस्कृति वाले लोगों का चुनाव के बाद सफाया हो जाएगा।
- सभी को पता है कि बंगाल में कोयला माफिया को कौन बचा रहा है।
- वामपंथी, टीएमसी सरकार ने पुरुलिया में औद्योगिक विकास की अनदेखी की।
- पुरुलिया में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना आठ वर्ष बाद भी पूरी होनी बाकी है।
- तृणमूल के राज में पुरुलिया में पानी का संकट खड़ा हुआ, लोग दूसरे जिलों में स्थानांतरित हो गए।