अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

126

राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम लोगों ने वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हिस्सा लिया और वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें – कपूरथला मॉब लिंचिंग मामले में सीएम का सनसनीखेज बयान, “बेअदबी नहीं…”

इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।” उन्होंने आगे कहा, “हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.