राजधानी शिमला के रिज मैदान पर मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर के अंदर यातायात पहले की तरह ही चलता रहेगा, लेकिन रैली में आने वाली छोटी गाड़ियों और बसों के लिए ड्रापिंग, पिकअप और पार्किंग की जगह तय की गई हैं। शहर में बसों और गाड़ियों के लिए तीन जोन बनाए गए हैं, जिसमें अप्पर शिमला, सोलन रूट, बिलासपुर रूट तय हैं। इन तीनों जोन से आने वाली बसों और गाड़ियों को पार्क करने का प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढे-भाजपा के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जानिये क्या कहते हैं बयानवीर?
जहां गाड़ियां और बसें खड़ी होंगी, वहां से शहर के लिए शटल बसें चलेगी। सड़क किनारे पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। रिज मैदान पर प्रधानमंत्री की जनसभा में जाने के लिए स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार से ही प्रवेश मिलेगा।