प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।” उन्होंने आगे कहा, “मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारे राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।”
सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
I bow to Netaji Subhas Chandra Bose on his Jayanti. Every Indian is proud of his monumental contribution to our nation. pic.twitter.com/Ska0u301Nv
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2022
पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जा रहा है नेताजी की जयंती
बता दें कि सकार के निर्णय अनुसार नेताजी की जयंती हर वर्ष पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर कोलकाता में पराक्रम दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधितस करेंगे। इससे पहले 22 जनवरी को उन्होंने नेताजी की जयंती की पूर्व संध्या पर ट्वीट करते हुए कहा था,” 23 जनवरी को भारत महान नेता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाएगा। देश भर में आयोजित किए जा रहे विभन्न कार्यक्रमों में से एक विशेष कार्यक्रम गुजरात के हरिपुरा में भी आयोजित किया जाएगा।
हरिपुरा से नेताजी का संबध
गुजरात के हरिपुरा से नेताजी का विशेष संबंध रहा है। 1938 में ऐतिहासिक हरिपुरा अधिवेशन में नेताजी बोस ने कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला था। हरिपुरा में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने नेताजी के योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि बताई।
राष्ट्रपति ने भी किया नमन
प्रधानमंत्री के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी को उनकी जयंती पर नमन किया।
President Ram Nath Kovind paid floral tributes to Netaji Subhas Chandra Bose on his 125th birth anniversary at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/IoZeg1YSbZ
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 23, 2022
बालासाहेब ठाकरे को भी जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 96वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुये कहा कि उन्हें हमेशा एक उत्कृष्ट नेता के रूप में याद किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मैं श्री बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हें हमेशा एक उत्कृष्ट नेता के रूप में याद किया जाएगा जो हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे।”
Join Our WhatsApp CommunityI pay homage to Shri Balasaheb Thackeray on his Jayanti. He will be remembered forever as an outstanding leader who always stood with the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2022