प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान से टेलीफोन पर बातचीत की। 10 मार्च को हुई इस वार्ता में दोनों नेता रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल युद्धविराम लागू करने तथा कूटनीति और विचार-विमर्श करने पर सहमत दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों और नागरिकों को निकालने में वहां की सरकार की ओर से दिए गए सहयोग के लिए विक्टर ओरबान को धन्यवाद दिया। हंगरी-यूक्रेन सीमा से लगभग छह हजार विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों को निकाला गया था। हंगरी के प्रधानमंत्री ने भारत के मेडिकल विद्यार्थियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं तथा उन्हें हंगरी में आकर मेडिकल अध्ययन जारी रखने की पेशकश की। मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री इस पेशकश की सराहना की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दोनों प्रधानमंत्री यूक्रेन के घटनाक्रम के संबंध में लगातार संपर्क में रहने पर सहमत हुए। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष समाप्त कराने के लिए अपने प्रयास जारी रखने का भी निश्चय किया।
Join Our WhatsApp Community