यूपी ने डंके की चोट पर बदली अपनी पहचान, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मोदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है।

163

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस)-2023 का शुभारंभ किया। इससे पहले पीएम मोदी ने ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया, उसके बाद उन्होंने यूपी-2.0 पोर्टल को लांच किया।
‘बीमारू राज्य नहीं रहा यूपी’
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए सभी लोगों का स्‍वागत करता हूं। यूपी के प्रत‍ि मेरा व‍िशेष स्‍नेह है। यूपी के लोगों के प्रत‍ि मेरी व‍िशेष ज‍िम्‍मेदारी है। प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश ने पांच साल में डंके की चोट पर अपनी पहचान बदली है। अब यूपी को बीमारू राज्‍य नहीं, बल्कि सुशासन से पहचाना जा रहा है।

‘बेहतर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है यूपी’ 
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी अब बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता के लिए पहचाना जाता है। बिजली से कनेक्टिविटी तक हर क्षेत्र में सुधार आया है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे! आज यूपी एक आशा और उम्मीद बन चुका है। भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ती रहेगी। वैश्विक संकट के इस दौर में भी भारत ने रिकवरी तेजी से की। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है, भारत का खुद पर भरोसा और लोगों का व‍िश्‍वास है।

विकास को मिलेगी नई गति
समिट में करीब 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। इसके साथ ही विकास को नई गति मिलेगी। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 22 केंद्रीय मंदी यूपी के विकास के संदर्भ में डबल इंजन सरकार के विजन को साझा करेंगे। इसमें विदेश से 7.12 लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक इसका हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें- एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है, पीएम मोदी की विपक्ष को ललकार

इतिहास में यह पहला अवसर: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है।

‘देश की आशा का केंद्र बना यूपी’
समिट में हिस्सा लेने पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मानना है कि कानून व्यवस्था में सुधार और ईज आफ डूइंग बिजनेस में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। प्रदेश के विकास के लिए उद्योग और सहयोग दोनों की आवश्यकता है। इसे यूपी पूरा कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.