प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेने घर पहुंचे। हीरा बेन ने 100वें वर्ष में प्रवेश किया है। प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर हैं। रातभर राजभवन में रुकने के बाद वे सुबह साढ़े छह बजे अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने मां के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय बिताया। वह मां के लिए विशेष उपहार लेकर गए थे। नरेंद्र मोदी ने मां हीरा बा को लड्डू खिलाए और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पांव धोए और आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मां के साथ विशेष पूजा भी की। मां का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से पावागढ़ के लिए रवाना हो गए। पावागढ़ में वो विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
Happy 100th Birthday Hira Ba @narendramodi wishes his mother & seeks her blessings pic.twitter.com/BXasYNON1G
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) June 18, 2022
ये भी पढ़ें – अग्निपथ’ पर बवाल के बीच सरकार का बड़ा फैसला, इस तिथि से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती
हीरा बेन के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने की खुशी में अहमदाबाद के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में साधु-संन्यासियों और कुछ परिवारों के लिए लघु भंडारे की तैयारी की गई है। मंदिर के महंत दिलीप दासजी ने कहा कि भंडारे में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा के परिवार के लोग भी शामिल होंगे।
Join Our WhatsApp Community