Pm Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के बीकानेर से पीएम मोदी का जनता को संबोधन, कहा- विकसित भारत की दिशा में अग्रसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है।

47

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (22 मई) राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) के अहम दौरे पर हैं। यहां वे भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के उन वीर जवानों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया था। बता दें कि यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का दूसरा एयरबेस दौरा है, इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर चुके हैं।

बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) में दर्शन किए और बाद में उन्होंने पटना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपनी पहली जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें – Pakistan का होगा विभाजन, अलग होगा बलूचिस्तान?

बता दें कि बीकानेर से महज 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ध्वस्त कर दिया था। ऐसे में पीएम मोदी का बीकानेर दौरा एक कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व गति से काम हुआ है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को विकसित बनाने के लिए, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए देश में बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें, एयरपोर्ट, ट्रेनें और रेलवे स्टेशन आधुनिक बनाने के लिए पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व गति से काम हुआ है। आज देश इन इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों पर पहले से 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है।’

बीकानेर को मिलेगा विकास का लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राजस्थान के गांवों का तेजी से विकास हो और युवाओं को शहरों में अच्छे अवसर मिलें, इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जिसका लाभ बीकानेर को जरूर मिलेगा। जब हम बीकानेर की बात करते हैं तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रही है और भविष्य में यह और भी बढ़ेगी।”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.