PM Modi: श्रीनगर और कटड़ा में आज पीएम मोदी की सभा, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसमें 30 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

330

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (19 सितंबर) को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दूसरे चरण (Second Phase) के लिए श्रीनगर (Srinagar) व कटड़ा (Katra) में चुनावी रैलियों (Election Rallies) को संबोधित करेंगे। कटड़ा में चुनावी सभा करने से पहले वो माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर को कटड़ा पहुंचेंगे। उनकी चुनावी सभा श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में चुनावी सभा करेंगे। इसमें 30 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ सहित पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बलिया में बाढ़ ने मचाई तबाही! एनएच 31 टूटा, बिहार से आवागमन बाधित

प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा
भाजपा की कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे शहर में करीब 20 हजार झंडे लगाए गए हैं। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा होगा। उन्होंने हाल ही में 14 सितंबर को डोडा में चुनाव समर्थकों को संबोधित किया था।

कटड़ा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत रियासी जिले में मतदान होना है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए 19 सितंबर को कटड़ा पहुंचेंगे। वह श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.