प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय गुजरात दौरे पर कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद दोपहर करीब 4400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे।

138

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गुजरात का दौरा करेंगे और गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में शामिल होंगे। उसके बाद और भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई कामों की सौगात देंगे।

2450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजना
गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान 2450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें नगर विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग और खान एवं खनिज विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है उनमें बनासकांठा जिले में बहु ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार, अहमदाबाद में रिवर ओवरब्रिज, नरोदा जीआईडीसी में जल निकासी संग्रह नेटवर्क, मेहसाणा और अहमदाबाद में सीवेज उपचार संयंत्र, दहेगाम में सभागार आदि शामिल हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें जूनागढ़ जिले में बल्क पाइपलाइन परियोजना, गांधीनगर जिले में जलापूर्ति योजनाओं का विस्तार, फ्लाईओवर पुलों का निर्माण, नए जल वितरण स्टेशन, विभिन्न नगर नियोजन सड़कें आदि शामिल हैं।

आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही योजना के तहत निर्मित लगभग 19 हजार घरों के गृह प्रवेश में भी भाग लेंगे। वह कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे। इन परियोजनाओं का कुल परिव्यय लगभग 1950 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ (गिफ्ट सिटी), गांधीनगर जाएंगे। यात्रा के दौरान वह गिफ्ट सिटी में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गिफ्ट सिटी में उनके अनुभव और भविष्य की योजनाओं को समझने के लिए गिफ्ट आईएफएससी संस्थाओं के साथ बातचीत भी होगी।

यह भी पढ़ें – कुशीनगर में भीषण आग हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री ‘अंडरग्राउंड यूटिलिटी टनल’ और ‘ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सेग्रीगेशन प्लांट’ सहित शहर की प्रमुख बुनियादी सुविधाओं का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भाग लेंगे, जो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.