दुनिया भर में लहराया पीएम मोदी की लोकप्रियता का परचम! जो बाइडन समेत विश्व के इन नेताओं को पछाड़ा

मॉर्निंग कन्सल्ट के सर्वे में दूसरे नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्रेडर है, उनकी अप्रूवल रेटिंग 64 प्रतिशत है, जबकि इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे स्थान पर हैं, उनकी अप्रूवल रेटिंग 63 प्रतिशत है।

142

एक तरफ अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की छवि को पूरी दुनिया के साथ ही अपने देश में भी भारी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं इस पूरे संकट के दौर में और अन्य सकारात्मक फैसलों के कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता शीर्ष पर पहुंच गई है। वे अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर आ गए हैं।

पीएम मोदी ने जिन नेताओं को पछाड़ा, उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो आदि दिग्गज नेता शामिल हैं। मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है, जो अन्य विश्व के नेताओं में सबसे अधिक है। द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में यह दावा किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर ये नेता
मॉर्निंग कन्सल्ट के सर्वे में दूसरे नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्रेडर है, उनकी अप्रूवल रेटिंग 64 प्रतिशत है, जबकि इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी तीसरे स्थान पर हैं, उनकी अप्रूवल रेटिंग 63 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ेंः तो छिन जाएगी ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री की कुर्सी

अप्रूवल रेटिंग में सुधार
इसी वर्ष जून में जारी रेटिंग अप्रूवल की अपेक्षा पीएम मोदी के रेटिंग अप्रूवल में सुधार आया है। जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत थी। पीएम की अप्रूवल रेटिंग में सुधार आने के साथ ही डिसअप्रूवल रेटिंग में भी गिरावट आई है। लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ अब लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर हैं।

अप्रूवल  रेटिंग में शामिल किए गए विश्व के नेता
नरेंद्र मोदी-70,लोपे ओब्रेडर-64, मारियो द्राघी-63, एंजेला 53,जो बाइडन 48,स्कॉट मॉरिसन-48, जस्टिन टूडो-45, बोरिस जॉनसन-41, जोर बोल्सोनोरो-39, पेड्रो सांचेज-35,इमैनुएल मैक्रो-34 और योशिहिदे सुगा-25 प्रतिशत

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.