भारतीय जन औषधि परियोजना पर मांडविया का ट्वीट, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ऐसी बात

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में घोषित एक योजना है। वर्तमान सरकार ने जनऔषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्तावाली जैनरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहें है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियों को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि इससे करोड़ों लोगों का जीवन आसान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैं। इससे न केवल इलाज के खर्च को लेकर देश के करोड़ों लोगों की चिंताएं दूर हुई हैं, बल्कि उनका जीवन भी आसान हुआ है।”

ये भी पढ़ें – विदेशी धरती पर देश का अपमान, राहुल पर भाजपा का पलटवार

जन औषधि दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट संदेश में कहा, “देश में आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का 5वां दिवस मनाया जा रहा है। इस परियोजना ने भारत के आम जनमानस के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है। एक मृत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर से जीवित कर देशवासियों की सेवा में समर्पित किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here