Attack on terror: पाकिस्तान में फिर दिखी घबराहट, भारतीय गानों और पाक अभिनेताओं के इंस्टाग्राम को लेकर उठाया हास्यास्पद कदम

भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को कराए गए आतंकी हमले से सरहद पर छाई अशांति के बीच पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (पीबीए) ने बेहूदा कदम उठाया है।

102

Attack on terror: भारत(India) के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam of Jammu and Kashmir) में 22 अप्रैल को कराए गए आतंकी हमले(Terrorist attacks) से सरहद पर छाई अशांति के बीच पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (Pakistan Broadcasters Association) ने बेहूदा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने हाल ही में भारतीय (Bollywood) गानों पर प्रतिबंध(Ban on songs) पर लगा दिया है। साथ ही मुल्क के नामचीन कई अभिनेता-अभिनेत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक(Instagram accounts of actors and actresses blocked) कर दिया गया है। मुल्क के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय(Ministry of Information and Broadcasting) ने इसका खुलासा पहली मई को करते हुए पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को बधाई दी।

एफएम रेडियो पर भारतीय गीतों का प्रसारण बंद
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पाकिस्तान के एफएम रेडियो पर भारतीय गीतों का प्रसारण बंद करने के पीबीए के फैसले की सराहना की है। मंत्रालय ने तेजी से बदलते मौजूदा हालात के मद्देनजर पाकिस्तान के एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय गीतों का प्रसारण बंद करने के एसोसिएशन के सैद्धांतिक फैसले की सराहना की है। तरार ने पहली मई को एसोसिएशन के महासचिव को लिखे पत्र में कहा कि यह देशभक्ति का भाव अत्यंत सराहनीय है और पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है। तरार ने देशभक्ति का भावना को प्रकट करने वाले मुल्क के सभी मीडिया समूह के प्रयासों पर गर्व व्यक्त किया है।


पाकिस्तानी अभिनेताओं को इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक
भारत के फिल्मी समाचारों पर केंद्रित फिल्मी बीट नामक वेबसाइट की एक रिपोर्ट अनुसार, पाकिस्तान ने पूरे देश में भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाया लगाते हुए पाकिस्तानी अभिनेताओं को इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। इस प्रतिबंध से सभी भारतीय गाने प्रभावित होंगे। यह फैसला दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव का हिस्सा है। साथ ही अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध के बारे में अधिसूचना जारी की गई। यह पाकिस्तान के सभी प्रसारकों पर लागू होती है। इसका मतलब है कि अब पाकिस्तान के मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय संगीत प्रसारित नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तान के कई अभिनेताओं को इंस्टाग्राम पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। उनके अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं। इस घटनाक्रम ने सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया आउटलेट्स का ध्यान खींचा है। संगीत दोनों देशों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का हिस्सा रहा है। इस प्रतिबंध से यह गतिशीलता प्रभावित हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.