Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ काफी रोष है।
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के बाहर लोगों ने गुरुवार को जमकर नारे बाजी की। दिल्ली के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे थे और प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
#WATCH | Delhi | Police removes Delhi BJP President Virendraa Sachdeva while protesting near High Commission for Pakistan at Shantipath against the Pahalgam terror attack of 22 April. pic.twitter.com/bckECfXm8a
— ANI (@ANI) April 24, 2025
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी, ‘आतंकियों की बची-खुची जमीन…’
आतंकवाद विरोधी कार्य
इस बीच आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के नाम के प्लेकार्ड को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिलाओं के हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर भी देखे गए। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, भाजपा के कई विधायक भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान, जानें मिसाइल परीक्षण का क्या है मामला
डॉ. हर्षवर्धन ने क्या कहा?
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमारी मांग है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने वाला देश घोषित किया जाए। दिल्ली में भाजपा आज भारत के 140 करोड़ लोगों के दिलों में जो भावनाएं हैं, उन्हें व्यक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि अब वह सीमा पार आतंकवाद को जारी नहीं रख सकता। भारत सरकार और हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community