Military action: सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने क्या कहा? पढ़िये

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 7 मई को कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।

82

Military action: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने पाकिस्तान(Pakistan) में आतंकी ठिकानों(Terrorist bases) पर भारत की ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई(India’s historic military action) की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या(Brutal killing of innocent brothers) के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है।

एक्स पर किया पोस्ट
केंद्रीय गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 7 मई को कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Ceasefire at Jammu Kashmir: नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की सेना ने की अंधाधुंध गोलीबारी, तीन नागरिकों की मौत

आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी होगी।” उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आंतकवादियों ने 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.