Women Reservation Bill: सोनिया के भाषण पर निशिकांत दुबे का पलटवार, कहा- बिल पर राजनीति कर रही कांग्रेस

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस की ओर से खुद सोनिया गांधी ने चर्चा की शुरुआत की।

476

महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) पर लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Congress MP Sonia Gandhi) को जवाब देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने कहा, ”इस महिला आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और गीता मुखर्जी (Geeta Mukherjee) ने उठाई और सोनिया गांधी ने इन दोनों महिलाओं का नाम तक नहीं लिया।” आप कहते हैं कि आपकी सरकार इसे लेकर आई। यह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का बिल है।”

उन्होंने कहा, ”इस ऐतिहासिक बिल पर मुझे बोलने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। इससे पहले कांग्रेस ने कभी हिम्मत नहीं दिखाई थी और जब हम बिल लेकर आए हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। राज्यसभा और विधान परिषद भारत में आरक्षण का कोई सवाल ही नहीं है, तो फिर आप इसकी मांग क्यों कर रहे हैं? आप चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी भी वैसा ही करे, जैसा आप इस बिल को लॉलीपॉप बनाकर पास करते रहते हैं।” दरअसल, सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि ये बिल राजीव गांधी का सपना था और कांग्रेस ये बिल लेकर आई थी। इसका जवाब निशिकांत दुबे ने दिया।

यह भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल में चार नए प्रावधान, कानून मंत्री ने दी पूरी जानकारी

महिलाओं को अधिकार मिलेगा
भाजपा सांसद ने कहा, “हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कहते हैं कि जो भी मैं शुरू करता हूं, उसका अंत भी मैं ही करता हूं। अगर ये महिला आरक्षण बिल यहां आता है तो महिलाओं को आरक्षण मिलेगा… मिलेगा… और साथ रहेंगी और मदद करेंगी। “दुनिया कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती।” उन्होंने कहा कि ये लोग फिर से देश में गलत तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले जनगणना होगी और फिर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा।

बिल पर राजनीति कर रही हैं सोनिया गांधी: निशिकांत
उन्होंने कहा कि ये लोग फिर से देश में गलत तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले जनगणना होगी फिर महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। आज जब सोनिया गांधी बोल रही थीं तो मुझे लगा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर बोलेंगी लेकिन वह अपना श्रेय लेना जानती हैं। वह कह रही हैं कि यह हमारा बिल है। मैं आपको बता दूं कि यह आपका बिल नहीं है। आप जो बिल लाए हैं वह गलत बिल है। इसके लिए गीता मुखर्जी और सुषमा स्वराज ने आंदोलन किया था। इस महिला बिल पर भी राजनीति करने की कोशिश की।

देखें यह वीडियो- गणेश चतुर्थी पर आकर्षण का केंद्र बना दादर मार्केट, देखिए भव्य नजारा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.