यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने पूर्व सरकार पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी विशेष के कुछ युवाओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथों में तमंचे लहराये जाते थे, लेकिन आज युवाओं के हाथों में टैबलेट है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है।

151
New Uttar Pradesh of new India
यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को फिरोजाबाद में कहा कि 2017 से पहले उत्तर (UP) प्रदेश में गरीबों के मकान व उनकी जमीनों पर कब्जा होता था लेकिन आज गरीबों को मकान दिये जा रहे है। पहले व्यापारियों व स्ट्रीट वेंडरों से चौथ वसूली होती थी, लेकिन आज उन्हें ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए डबल इंजन की सरकार में इस ट्रिपल इंजन का जुड़ना भी जरूरी है। उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

यूपी में बने 54 लाख गरीबों के मकान
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज भारत में तुष्टिकरण नहीं होता है। तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त हुई तो भारत के सशक्तीकरण की राह प्रारम्भ हुई। दुनिया में भारत (India) के प्रति लोगों की धारणा बदली है। जैसे भारत के प्रति धारणा बदली है इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के प्रति भी लोगों की धारणा बदली है। उत्तर प्रदेश (UP) ने प्रधानमंत्री के विजन को अपने मिशन का हिस्सा बनाया।

विकास के लिए नहीं पैसे की कमी
उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 75 लाख गरीबों को उज्जवला योजना के कनेक्शन मिले हैं। आज उत्तर प्रदेश शोहदों के आतंक से मुक्त हुआ है। स्मार्ट सिटी बनी है। 2017 से पहले यूपी में पार्टी विशेष के कुछ युवाओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथों में तमंचे लहराये जाते थे, व्यापारियों को धमकाया जाता था, लेकिन आज यूपी के युवाओं के हाथों में टैबलेट है। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। विकास के लिए विजन चाहिए व नेतृत्व चाहिए।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से किसानों को मिल रहा सम्मान, कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे योगी

विकास के लिए ट्रिपल इंजन की भी आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के विजन को यूपी को मिशन मानकर आज हम नगर निकाय के चुनाव में आये हैं। डबल इंजन तेजी के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए ट्रिपल इंजन की भी आवश्यकता है। निकाय चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। यह जाति धर्म, मजहब का चुनाव नहीं है, यह केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का चुनाव है। उन्होंने भाजपा महापौर पद की उम्मीदवार कामिनी राठौर सहित सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष, पार्षद एवं सभासद पद के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

ये भी देखें- केरल वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों ने पीएम मोदी को सुनाई कविता 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.