कौन बनेगा एनसीपी का नया कप्तान? जल्द हो सकता है फैसला

शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के लिए एनसीपी के कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरू कर दिया है।

391
शरद पवार
शरद पवार ने अपना निर्णय लिया वापस बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष

राष्ट्रवादी कांग्रे पार्टी (एनसीपी) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। शरद पवार के त्याग पत्र (Sharad Pawar Resigned) के ऐलान के बाद अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर चर्चा गरम है। समझा जा रहा है कि 5 मई को पार्टी के नये अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए एनसीपी के बड़े नेताओं की सुबह 11 बजे बैठक होनी है।

शरद पवार के निर्णय से एनसीपी नेता दुखी
2 मई, 2023 को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। अचानक लिए गए पवार के फैसले से पार्टी के नेता हैरान भी थे और दुखी भी। एनसीपी के साथ ही महाराष्ट्र ही नहीं, देश भर में पवार के इस निर्णय की खबर तेजी से फैल गई और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव, जानिये रायबरेली में कितने प्रतिशत पड़े वोट

पवार ने दी पार्टी नेताओं और समर्थकों को सलाह
शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के लिए कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरू कर दिया है तो कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने खून से पवार को पत्र लिखकर उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया है। इन सभी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए शरद पवार खुद यशवंतराव चव्हाण केंद्र से बाहर आए और उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने उनसे बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.