क्या नवाब का जाएगा मंत्री पद? राकांपा प्रदेशाध्यक्ष का आया उत्तर

महाराष्ट्र के कई नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों के राडार पर हैं। राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है।

120

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक का त्यागपत्र नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, नवाब मलिक को झूठे आरोप लगाकर जबरन गिरफ्तार किया गया है, इसलिए इस्तीफा लेने का सवाल ही नहीं उठता है।

ये भी पढ़ें – आसमान पर कच्चे तेल की कीमत, नियंत्रण के लिए आईईए ने लिया यह निर्णय!

मुंबई में गुरुवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधान मंडल के बजट सत्र से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में नेताओं व मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में आरोप लगाया कि, भारतीय जनता पार्टी सुनियोजित रूप से विधान मंडल के अधिवेशन से पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों की सहायता से राकांपा नेताओं और मंत्रियों पर झूठे मामले दर्ज करवा रही है। पार्टी ने नवाब मलिक तथा प्राजक्त तनपुरे पर की गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का कड़ा विरोध करेगी। पार्टी की ओर से केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा और नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।

जयंत पाटिल ने कहा कि राकांपा अब किसी भी कीमत पर नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेगी और विधानमंडल के सभागृह में भाजपा के विरोध का कड़ाई से सामना किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.