अब यही बचा था! टीपू सुल्तान के नाम पर मुंबई में बवाल, विरोध में उठे स्वर… ये है प्रकरण

93

मालाड पश्चिम के मालवणी क्षेत्र में टीपू सुल्तान के नाम को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। यहां स्थानीय विधायक और शहर के पालक मंत्री एक मैदान का गणतंत्र दिवस पर लोकार्पण करेंगे। इसे टीपू सुल्तान का नाम दिया गया है। हिंदू संगठनों ने इसका तीव्र विरोध किया है।

इस संदर्भ में भाजपा और विहिप के नेताओं ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। संगठनों का पक्ष है कि, टीपू सुल्तान क्रूर और हिंदुओं का नरसंहार करनेवाला था। ऐसे में मैदान का नामकरण टीपू सुल्तान करना उसका महिमांडन करना है। विश्व हिंदू परिषद ने भी इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी के ‘इस’ नजदीकी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी छोड़ा हाथ, इस पार्टी के साथ करेंगे नई पारी की शुरुआत!

मतों की लाचारी में मौन
भारतीय जनता पार्टी के नेता भालचंद्र शिरसाट ने कहा है कि, हिंदुओं का सामूहिक नरसंहार करनेवाले का महिमामंडन करना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को स्वीकार है क्या? यह मतों की लाचारी में मौन रखने की बात है। यह उद्यान सरकार का है और इसमें पालक मंत्री का कार्यक्रम सज रहा है।

मुख्यमंत्री को पत्र
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इस मैदान का नामकरण कार्यक्रम रोकने की मांग की है। यह जानकारी विश्व संवाद केंद्र द्वारा दी गई है। श्रीराज नायर ने कहा कि टीपू सुलतान ने हिंदुओं की हत्या की थी तथा मंदिरों को ध्वस्त किया था। इतना ही नहीं टीपू सुलतान ने हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाया था। ऐसे टीपू सुलतान के नाम पर मालाड के एक मैदान का नामकरण कांग्रेस विधायक असलम शेख ने करने का प्रयास किया है। इसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर होने वाला है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तत्काल इस मैदान का नामकरण रोकना चाहिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.