Eknath Shinde On Sanjay Raut: ‘सुबह का प्रदूषण …!’ सीएम शिंदे ने संजय राउत पर कसा तंज!

"मैं स्वच्छता ही सेवा अभियान को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। नगर पालिका की ओर से अभियान जारी है। हमें कुछ ऐसे ब्लैक स्पॉट मिले हैं, जहां कभी कूड़ा साफ नहीं होता था, अब वहां सफाई होने जा रही है।

332

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion) समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्यारे बप्पा को विदाई देने के लिए मुंबई (Mumbai) के गिरगांव चौपाटी पर भारी भीड़ उमड़ी थी। अब गणपति उत्सव कार्यक्रम खत्म होने के बाद गिरगांव चौपाटी (Girgaon Chowpatty) पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा (Cleanliness Service Fortnight) का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) सहित लगभग 500 नगर निगम कर्मचारी, एनसीसी के छात्र, बीच क्लीन संगठन के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई में सफाई की तैयारियों पर बात करते हुए विपक्ष (Opposition) पर भी निशाना साधा।

मुख्यमंत्री शिंदे ने क्या कहा?
“मैं स्वच्छता ही सेवा अभियान को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। नगर पालिका की ओर से अभियान जारी है। हमें कुछ ऐसे ब्लैक स्पॉट मिले हैं, जहां कभी कूड़ा साफ नहीं होता था, अब वहां सफाई होने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद हाथ में झाड़ू लेकर सफाई शुरू की।” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “कुछ लोगों ने इसे एक कार्यक्रम मानकर इसकी आलोचना की, लेकिन अब काम बड़ा हो गया है। राज्य में फर्क महसूस किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें – Bhaja Caves: महाराष्ट्र के लोनावला में चट्टानों को काटकर बनाई गई अद्भुत गुफाएं, यहां पढ़ें

संजय राउत पर निशाना…
साथ ही, “गणेश विसर्जन के बाद जमा हुए कचरे को साफ करने के निर्देश कमिश्नर को दिए गए हैं। गणेशोत्सव हो चुका है, इसलिए अब सभी पोस्टर और बैनर हटा दिए जाएं। प्रकृति और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, हमारा हित है।” सफाई भी की जानी चाहिए, हम सुबह मीडिया पर जो देखते हैं, हम कह रहे हैं कि सफाई काम से होती है, सुबह प्रदूषण कम होना चाहिए,” उन्होंने संजय राउत को चुनौती दी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.