राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार नए प्रतिबंध लेकर आई है। जिसके अंतर्गत अब राज्य में कड़ा लॉकडाउन 22 अप्रैल रात 8 बजे से लागू कर दिया गया है।
लॉकडाउन – 22 अप्रैल, 2021 को रात 8 बजे से 1 मई सबेरे 7 बजे तक
ये भी पढ़ें – नासिक में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 लोगों की मौत, 40 की हालत गंभीर
क्या हैं नए नियम?
- एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए आपदा प्रबंधन की लेनी होगी अनुमति
- सरकारी कार्यालय 15 प्रतिशत उपस्थिति की क्षमता से चलेंगे
- कोविड 19 के लिए कार्य करनेवाले विभागों को पूरी क्षमता से संचालन की अनुमति
- विवाह में मात्र 25 लोगों को अनुमति, कार्यक्रम 2 घंटे की भीतर करना होगा पूरा
- विवाह में नियमावली के भंग पर 50 हजार का दंड
- मुंबई में निजी गाड़ी से यात्रा में अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों को मात्र 50 प्रतिशत की क्षमता से अनुमति
- अति आवश्यक कारणों से ही सामान्यों को निजी गाड़ी से यात्रा की अनुमति, नियमावली भंग होने पर 10 हजार रुपए का दंड
- निजी बस में मात्र 50 प्रतिशत की क्षमता में यात्रा को अनुमति, खड़े रहकर यात्रा पर प्रतिबंध
- लोकल ट्रेन से मात्र अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों को अनुमति, पहचान पत्र से मिलेगा टिकट
- सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी और बीमार लोगों को ही लोकल ट्रेन से यात्रा की अनुमति
🚨New strict restrictions under #BreakTheChain🚨
To be implemented from 22nd April 2021, 8pm onwards pic.twitter.com/ifyrcQCbnH
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 21, 2021
- बाहर से आनेवाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टाइन, हाथ पर लगेंगे ठप्पे
- विशेष स्थानों से आनेवालों को मिलेगी क्वारन्टाइन से छूट, स्थानीय प्रशासन लेगा निर्णय
- इस अनुमति में निर्दिष्ट न हो पाई अन्य अत्यावश्यक सेवाओं के लिए 13 अप्रैल, 2021 का आदेश लागू
Join Our WhatsApp Community