राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और भाजपा नेता व केन्द्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे की मुलाकात से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। औरंगाबाद में 9 अक्टूबर को इन दोनों नेताओं ने एक ही कार में सफर भी किया है।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में जिस होटल में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ठहरे हैं, 9 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे उसी होटल में दाखिल हुए। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक ही कार में सफर किया। चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद आज शरद पवार और रावसाहेब दानवे की मुलाकात के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। हालांकि दोनों नेताओं की ओर से इस संदर्भ में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें – शिवसेना को खत्म करने की शरद पवार की योजना, विजय शिवतारे का गंभीर आरोप है!
शरद पवार की भाजपा के साथ नजदीकी
दरअसल, शरद पवार राजनीति के बहुत ही चतुर खिलाड़ी रहे हैं और किसी भी समय राजनीति में उलटफेर में माहिर हैं। इसलिए शिवसेना में अलगाव तथा इसके बाद शिवसेना और उसका चुनाव चिन्ह जब्त होने के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साथ ही इसे शरद पवार की भाजपा के साथ नजदीकी के रूप में भी देखा जा रहा है।