बाबा रामदेव के महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आक्रामक हो गई है। राकांपा की महिला नेता रुपाली ठोंबरे ने कहा कि बाबा रामदेव अगर पुणे में आएंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा।
दरअसल, बीते शुक्रवार को योगगुरु बाबा रामदेव ने ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाएं चाहे सलवार पहनें, साड़ी पहनें या कुछ भी न पहने, अच्छी दिखती हैं। रामदेव के इसी बयान का राकांपा की महिला नेता रुपाली ठोंबरे ने विरोध किया।
यह महिलाओं की आजादी का सवाल
रुपाली ठोंबरे ने कहा कि बाबा रामदेव के पास किसी भी प्रकार का सामान्य ज्ञान नहीं है। यह महिलाओं की आजादी का सवाल है कि वे क्या पहनें या नहीं। बाबा रामदेव ने जब इस तरह महिलाओं को अपमानित करने का बयान दिया, उस समय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मौजूद थीं। रुपाली ने कहा कि इस बयान के बाद अमृता फडणवीस को बाबा रामदेव के कान के नीचे खींच देना चाहिए था। रुपाली ने कहा कि गृह मंत्रालय को बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।