महाराष्ट्र में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। 24 अगस्त को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी झड़प हो गई। विधान भवन की सीढ़ियों पर विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान शिंदे गुट के महेश शिंदे और राकांपा विधायक अमोल मिटकरी में धक्कामुक्की हो गई।
अमोल मिटकरी की मुख्यमंत्री से शिकायत
विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर हुई भिड़ंत के बाद अमोल मिटकरी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिकायत की है। मिटकरी ने अपनी शिकायत में कहाकि महेश शिंदे ने उन्हें गालियां दीं। मिटकरी ने शिंदे पर धमकी देने का भी आरोप लगाया।
विधीमंडळ परिसरात सत्ताधारी आणि विरोधक समोरासमोर. अमोल मिटकरी- महेश शिंदेंमध्ये धक्काबुक्की #vidhanbhavan #MonsoonSession2022 @CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/vDF0Nx7kWr
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) August 24, 2022
अजीत पवार ने कही ये बात
हंगामे से कुछ मिनट पहले विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा कि ’50 खोके, बिल्कुल ओके’ का नारा इतनी जोर से लगाया गया कि वे परेशान दिख रहे थे। इसलिए उनके कुछ विधायक 24 अगस्त को विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठ गए। अजित पवार ने कहा कि उनके इस बर्ताव से पता चलता है कि ये बात उनके दिमाग में बैठ गई।