महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस पद के लिए गुप्त मतदान से चुनाव कराए जाने की प्रथा रही है। लेकिन सरकार ने नियम में बदलाव कर इसे ध्वनिमत से कराने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का विपक्ष ने विरोध किया है। उसने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर हस्तक्षेप करने की मांग करने की बात कही है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राज्यपाल फैसला करेंगे।
यह प्रक्रिया असंवैधानिक
देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए सरकार के इस निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय पूरी तरह असंवैधानिक है और हम इस निर्णय का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।