महाराष्ट्र: पुणे में पाबंदी, शेष राज्य को दो दिन का अल्टिमेटम!

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे ने राज्य की जनता से संवाद किया।

82

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए नई नियमावली घोषित की है। इसके पहले पुणे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने प्रशासन के साथ बैठक की थी। इसके बाद पुणे में मिनी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। इस बीच मुंबई की स्थिति दिनोंदिन चिंताजनक हो रही है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से नई नियमावली के पालन की अपील की है।

ये भी पढ़ें – पुणे में मिनी लॉकडाउन, जानें क्या खुला क्या बंद!

  • मैं आपको डराने के लिए नहीं आया
  • इस परिस्थिति से मार्ग निकालने के लिए मैं आपके बीच
  • एक वर्ष से हम एक विषाणु से लड़ रहे हैं
  • पहले इस वायरस से लड़ने में हम सफल रहे
  • सभी ने हाथ से हाथ मिलाकर इसे संभव किया
  • पिछले वर्ष बजट सत्र का समय था इस बार भी वही समय है
  • लॉकडाउन से विश्व की अर्थ व्यवस्था डगमगा गई है

ये भी पढ़ें – वो बोलीं ‘नहीं छोड़ूंगी’, भाई बोले ‘टोलाबाज’! पढ़ें बंगाल की नेता वाणी

  • मैं आप सब से फिर से आह्वान करता हूं
  • मार्च के आसपास पिछली बार की अपेक्षा ताकतवर वायरस ने हमला किया
  • यह अलग रूप धारण करके हमें डरा रहा है
  • इस परिस्थिति को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए मैं यहां हूं
  • अब 500 लैब राज्य में जांच कर रही हैं, पहले दो ही थीं
  • राज्य में 75 हजार जांच हम कर सकते थे जिसे 1 लाख 82 हजार किया गया
  • इसे कुछ दिनों में 2.5 लाख तक ले जाएंगे
  • जितनी जांच हम कर रहे हैं उसका 70 प्रतिशत आरटीपीसीआर है
  •  हम कुछ नहीं छुपा रहे और छुपाएंगे भी नहीं
  • कोरोना संक्रमण के पहले महाराष्ट्र में बेड की संख्या कुछ हजार में थी
  • महाराष्ट्र ने सेना की तरह काम किया और जंबो केयर सेंटर खड़ा किया
  • बेड की संख्या को बढ़ाकर 3 लाख 75 हजार बेड की सुविधा खड़ी की
  • जनवरी के अंत और फरवरी की शुरूआत में 300-350 संक्रमित मुंबई में मिलते थे
  • आज 8.5 हजार संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं
  • ऐसे ही मरीज बढ़ते रहे तो अगले 15-20 दिनों में सुविधाएं अपूर्ण साबित हो जाएंगी
  • हम बेड बढ़ाएंगे पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी को कहां से लाएंगे
  • अब तक राज्य के 65 लाख नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है
  • टीका लेने के बाद कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं
  • टीका लेने के बाद भी मास्क लगाना अनिवार्य
  • हम जितनी जांच की संख्या बढ़ा रहे हैं उतने मरीज मिल रहे हैं।
  • संक्रमितों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए कोई मार्ग नहीं बता रहा
  • हमारे यहां भी सभी दलों को राजनीति से हटकर साथ आना चाहिए ये मेरी अपील है
  • जो सलाह दे रहे हैं वे मुझे रोज 50 डॉक्टर, नर्स दें
  • जिन्हें सड़कों पर उतरना है वे सड़कों पर उतरें पर कोरोना संक्रमितों की सहायता में
  • मास्क लगाने के लिए शर्माने की आवश्यकता नहीं है
  • कुछ दिनों में कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे
  • कल-परसों में नई नियमावली जारी की जाएगी
  • मेरा विश्वास आप पर है
  • इस लड़ाई में आप ही सैनिक हैं
  • लॉकडाउन हम टाल सकते हैं
  • पहले जिस निष्ठा से आप लड़े थे उसकी आवश्यकता आज फिर है
  • कोरोना को हम रोक सकते हैं
  • सभी निश्चय करें कि मैं कोरोना को पराजित करुंगा ही
  • दो दिन में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो में इस परिस्थिति को रोकने के लिए निर्णय करुंगा
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.