महाराष्ट्र दिन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनसंवाद किया। लगातार दूसरी बार महाराष्ट्र दिन पर कोरोना संकट का साया है। इस महाराष्ट्र दिन से ब्रेक दी चेन के अंतर्गत पंद्रह दिनों के लिए दूसरा प्रतिबंध लागू हो रहा है। जो 1 मई से शुरू होकर 15 मई सबेरे 7 बजे तक चलेगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 1 मई से 18 से 44 साल की आयु वर्ग के नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की है। लेकिन मुख्यमंत्री ने अपील की है कि इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जैसे-जैसे टीका उपलब्ध होगा वैसे-वैसे टीकाकरण किया जाएगा। 1 मई को पहला टीका इस आयु वर्ग के लोगों को लगेगा लेकिन ये अंतिम टीका नहीं है। टीकाकरण केंद्रों पर लोग भीड़ न करें।
- अब इससे कड़ा प्रतिबंध लगाने का समय नहीं आएगा
- प्रतिबंधों का आखिर क्या लाभ मिला, तो जिस गति से रुग्ण बढ़ रहे थे उस गति से अब 9 से 10 लाख एक्टिव रुग्ण होते
- आज यह रुग्ण संख्या हमने 6 से 6.5 लाख एक्टिव रुग्ण पर रोक लिया
- आज संयम न दिखाते तो कठिन होता
- आपकी रोटी मंद होगी ऐसा मैंने कहा था लेकिन बंद नहीं होगी
- राज्य के हित के लिए किसी का भी अनुकरण करने को तैयार
- हम जांच भी बढ़ा रहे हैं
- कोविड केयर सेंटर पिछले जून में 2,665 थे, अब साढ़े पांच हजार कोविड सेंटर चल रहे
- पिछले वर्ष 2 प्रयोगशाला थीं आज राज्य में 609 प्रयोगशालाएं हैं
- पिछले वर्ष 3,744 वेंटिलेटर थे अब 11, 713 वेंटिलेटर राज्य में हैं
- राज्य में वर्तमान में 28,937 आईसीयू बेड हैं
- हम बाहर से आनेवाली ऑक्सीजन के पैसे देते हैं और उसे लाने के पैसे भी समय पर दे रहे हैं
- आज रुग्ण संख्या स्थिर है
- अब रेमडेसिविर की मांग अचानक बढ़ गई है
- हमारी मांग 50 हजार की है
- प्रतिदिन 43 हजार की व्यवस्था करने का केंद्र ने आश्वासन दिया है लेकिन 35 हजार इंजेक्शन हमें मिल रहे हैं
- अनावश्यक रेमडेसिविर का उपयोग न करें
- अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का मैंने आदेश दिया है
- केंद्र ने 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों की जिम्मेदारी राज्य के ऊपर डाली है
- 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 12 करोड़ टीके का एकमुश्त भुगतान करके लाने की तैयारी
- 1 मई से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए जैसे-जैसे टीका उपलब्ध होगा वैसे-वैसे टीकाकरण करेंगे
- राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के 6 करोड़ नागरिक हैं
- इनके लिए 12 करोड़ डोज लगेंगे
- अभी टीका निर्माण कंपनियां जितना उत्पादन कर रही हैं उसका 50 प्रतिशत केंद्र सरकार को जा रहा है
- 50 प्रतिशत डोज में से सभी राज्य अस्पताल को मिलेगा
- जून और जुलाई माह में मिलेगा पूरा कोटा
- इसे प्राप्त करने के लिए हम तैयार हैं
- 350 ऑक्सीजन प्लांट राज्य सरकार लगा रही है
- जहां ऑक्सीजन प्लांट हैं उनके पास कोविड सेंटर बना रहे हैं
- हम तीसरी लहर की तैयारी में लग गए हैं
- तीसरी लहर में महाराष्ट्र को गंभीर परिणाम न झेलना पड़े इसके लिए राज्य सरकार तैयार
- पिछले कुछ दिनों में दुर्घटनाएं हो रही हैं
- ऐसे समय जीवन को खतरे में डालकर कुछ लोग कार्य कर रहे हैं