महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष की समाप्ति के बाद 3 जुलाई से दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होना है और शिंदे गुट और भाजपा की सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है । इस दौरान यह बात सामने आई है कि 3 जुलाई को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही वहां स्थित शिवसेना के कार्यालय को सील कर दिया गया है।
कार्यालय में चस्पा है नोटिस
विधान भवन में शिवसेना विधानमंडल कार्यालय के दरवाजे पर एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है- शिवसेना विधान कार्यालय को सील कर दिया गया है। परिणामस्वरुप, शिवसेना विधानमंडल कार्यालय के सभी कर्मचारी भी कार्यालय से बाहर हैं। इस कार्यालय में शिवसेना के सभी विधायकों की बैठक होनी थी। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा होनी थी।
Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena legislative party office sealed with a notice in Marathi pasted outside which reads, "This office is closed as per instructions of Shiv Sena legislative party office."
— ANI (@ANI) July 3, 2022
किसने किया सील?
इस बीच शिवसेना में चल रहे आंतरिक कलह को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं कि विधान भवन स्थित शिवसेना विधानमंडल कार्यालय को किसने सील किया है। पता चला है कि एकनाथ शिंदे गुट की ओर से पत्र मिलने के बाद पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया गया था।