मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज मुंबई में करेंगे रोड शो और उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा!

मुख्यमंत्री चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर होने वाले सत्र में भी शामिल होंगे।

102

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में निवेश के लिए 10  मुंबई में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वे उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान इस दौरान उद्योगपतियों को इंदौर में जनवरी-2023 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर होने वाले सत्र में भी शामिल होंगे। साथ ही महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एमडी तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनीलिवर के सीईओ संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एमडी अनंत गोयनका, यूएस फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर एके मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे।

ये भी पढ़ें – जानिये, प्रधानमंत्री ने की जिस हमीरपुर की मशहूर पंडितां दी हट्टी की चर्चा, वो है कौन?

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.